कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर सीबीआई के छापे

CBI

मुम्बई (सच कहूँ न्यूज)। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को विदेशों से मिलने वाले फंड के मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के दिल्ली, मुंबई और चेन्नई स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की और नया मामला दर्ज किया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सांसद कार्ति के खिलाफ प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से उनसे जुड़ी कंपनियों को विदेशों से मिलने वाले अवैध फंड को लेकर नया मामला दर्ज किया गया है। इस छापेमारी में मुंबई के तीन स्थान शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2017 में विदेशों से मिलने वाले फंड फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में कई तरह अनियमितता को लेकर कार्ति चिदंबरम कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।