लुधियाना : सीबीआई की छापामारी, रिश्वत मामले में चंद्रशेखर हिरासत में

CBI

फिरोजपुर रोड पर बने फ्लैट में बैंक खाते और प्रॉपर्टी के दस्तावेज खंगाले, दो दलाल पकड़े | CBI Raid

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। सेंट्रल ब्यूरो आॅफ इनवेस्टिगेशन ने बुधवार को डायरेक्टोरेट आफ रैवेन्यू इंटेलीजेंस के लुधियाना एडीजी के ठिकानों पर दबिश दी। छानबीन के बाद एडीजी चंद्रशेखर को हिरासत में ले लिया गया, वहीं दो दलालों को भी गिरफ्तार किया गया है। डायरेक्टोरेट आॅफ रैवेन्यू इंटेलीजेंस की वेबसाइट के अनुसार, चंद्र शेखर लुधियाना में एडीजी के रूप में तैनात हैं। एडीजी चंद्रशेखर का दिल्ली में निवास है और उनका लुधियाना, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल व हरियाणा में आॅफिस हैं और इन सभी स्टेट के वह हैड भी हैं।

बैंक खातों सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को खंगाला | CBI Raid

उन पर एक बड़ी रकम रिश्वत के रूप में लेने का शक है। बीते दिनों एजेंसी ने बिचौलिए को तब गिरफ्तार किया था, जब वह कथित रूप से रिश्वत प्राप्त कर रहा था। पूछताछ में बिचौलिए ने बताया कि यह रकम चंद्रशेखर के लिए आई थी। इसी के चलते दिल्ली, नोयडा और लुधियाना में जांच का क्रम जारी है।
बुधवार को चंद्रशेखर को साथ लेकर टीम लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर ग्रैंडवॉक के सामने स्थित मार्बल होम्स में बने फ्लैट में पहुंची।

यहां सीबीआई की टीम करीब दो घंटे से अधिक बैठी रही और यहां उनके बैंक खातों सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को खंगाला गया। पूछताछ के दौरान दलालों ने बताया कि रिश्वत कथित तौर पर इसी अधिकारी के लिए थी। इस खुलासे के बाद एजेंसी ने चंद्रशेखर और उनके दोनों दलाल साथियों को तुरंत हिरासत में ले लिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।