यूपीपीएससी के संदिग्ध अफसरों के खिलाफ सीबीआई जांच पूरी

CBI, Probe, Uppsc Suspects Officer, Preparing Arrest

इलाहाबाद(एजेंसी):

सीबीआई की टीम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं की प्रारंभिक जांच पूरी कर चुकी है। सीबीआई को पीसीएस-2015 की परीक्षा में गंभीर अनियमितताएं मिली हैं। मामले में पूछताछ की प्रक्रिया भी तकरीबन पूरी हो चुकी है। जांच के दौरान मिले ठोस सुबूतों के आधार पर सीबीआई ने आयोग के वर्तमान एवं पूर्व संदिग्ध अफसरों की सूची तैयार कर ली है।

इसके अलावा पीसीएस-2015 के संदिग्ध चयनितों की सूची भी बनाई गई है। इन सभी की गतिविधियों पर जांच एजेंसी की कड़ी नजर है। सीबीआई किसी भी दिन इनके खिलाफ सीधी कार्रवाई कर सकती है और इनमें से कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।