सीबीआई ने अपने ही अधिकारी के विरुद्ध मामला दर्ज किया; 20 स्थानों पर तलाशी ली जिसमें 55 लाख रु. नकद बरामद हुए

Sirsa News
सरसा के रानियां चुंगी क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते चली गोली, एक गंभीर

जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। Jaipur News: भ्रष्टाचार एवं अन्य अपराधों (misdemeanor) के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत, सीबीआई ने अपने ही डिप्टीएसपी एवं अन्यों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। उन पर, जो उनके द्वारा की जा रही जांच के दायरे में थे, उनसे अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोप है। Jaipur News

प्राथमिकी में यह आरोप है कि आरोपी लोक सेवक, खातों के जाल के माध्यम से एवं हवाला चैनल के माध्यम से रिश्वत के पैसे के लेनदेन के लिए विभिन्न मध्यस्थ व्यक्तियों की सेवाओं का उपयोग कर रहा था। Jaipur News

प्राथमिकी दर्ज होने के परिणामस्वरूप, जयपुर, कोलकाता, मुंबई एवं नई दिल्ली में 20 परिसरों में तलाशी ली गई।
तलाशी में 55 लाख रु. की नकद (cash) बरामद हुई, जो हवाला चैनल के माध्यम से भेजे गए हैं, लगभग 1.78 करोड़ रु. का संपत्ति में निवेश दर्शाने वाले दस्तावेज एवं अन्य आपत्तिजनक दस्तावेजों/लेखों के अतिरिक्त 1.63 करोड़ रु. के लेनदेन को दर्शाने वाली पुस्तक प्रविष्टियाँ बरामद हुए। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– आईआईटी खड़गपुर में 26 जनवरी से स्प्रिंग फेस्ट का 66वां रंगारंग आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here