पन्नीवाला मोटा के गोदामों में रात्रि दो बजे तक जांच में जुटी रही सीबीआई

CBI

 विभागों में मचा रहा हड़कंप

ओढां (सच कहूँ/राजू)। सीबीआई की टीम द्वारा बीते शुक्रवार को जिला में कई जगहों पर हैफेड के गोदामों में सुबह से लेकर देर शाम तक सीबीआई की जांच जारी रही। पन्नीवाला मोटा में सीबीआई की टीम सुबह करीब 8 बजे खेतों में बने गोदामों में पहुंची थी। टीम की ये जांच शुक्रवार सुबह से शुरु हुई और रात्रि करीब 2 बजे तक चलती रही। इस कार्रवाई के बाद जिला के विभिन्न विभागों में देर रात तक हड़कंप मचा रहा। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने हरियाणा में 10 जगह व पंजाब में 40 जगहों पर गेहूं व चावल के गोदामों में रेड की थी।

पंजाब में सीबीआई की ये अब तक की सबसे बड़ी रेड बताई जा रही है।टीम पन्नीवाला मोटा में सुबह करीब 8 बजे खेतों में बने हैफेड पीईजी एफसीआई के अधीनस्थ गोदामों में पहुंची थी। सूत्रों के मुताबिक टीम ये जांचने में जुटी हुई थी कि गोदामों में रिकॉर्ड के मुताबिक कितना स्टॉक है और गेहूं की कौन सी क्वालिटी है तथा गेहूं कितनी मात्रा में है।

 9 गोदामों में की जांच, रिकॉर्ड चैक कर लिए सैम्पल

टीम ने गेहूं के अलग-अलग सैंपल भी लिए। टीम इस जांच में जुटी रही कि आखिर 9 गोदामों में कितना गेहूं भरा है और रिकॉर्ड में कितना दर्शाया गया है। इसके अलावा ये भी जांच की गई कि किस क्वालिटी का कितना गेहूं स्टॉक में है। टीम द्वारा गेहूं के पूरे रिकॉर्ड की गहनता से जांच की गई। रैड के दौरान हैफेड के गोदामों के मैनेजर व सुपरीवाईजर को भी मौके पर तलब कर लिया गया। सीबीआई की रेड के बाद विभिन्न विभागों में दिनभर हड़कंप की स्थिति बनी रही। अधिकारी एक-दूसरे से ये पता करते देखे गए कि टीम यहीं है या चली गई। हर कोई ये जानने को उत्सुक दिखा कि आखिर माजरा क्या है? जिसके लिए सीबीआई को रेड करनी पड़ी।

सीबीआई की कार्रवाई जब तक जारी रही तब तक अधिकारियों की सांसें हलक में अटकी रही। सीबीआई हैफेड के गोदामों में सुबह करीब 8 बजे पहुंची थी और देर रात्रि करीब दो बजे तक यानि 18 घंटे तक भी कार्रवाई करती रही। बताया जा रहा है कि पन्नीवाला मोटा में हैफेड के 14 गोदाम हैं, जिनमें से 9 गोदामों में गेहूं का स्टॉक किया हुआ है। टीम ने रिकॉर्ड की बारीकी से जांच करते हुए गेहंू के सैम्पल भी लिए। टीम शुक्रवार रात्रि करीब 2 बजे अपनी जांच पूरी कर रवाना हो गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।