सावधान: हिसार में कोरोना संक्रमण के 68 नये मामले, सावधानी बरतें

Coronavirus
Coronavirus

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के हिसार जिला में शुक्रवार 68 नए कोरोना संक्रमित मामले आए हैं। हिसार जिला डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं। जिला में अब कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 205 तथा रिकवरी रेट घटकर 97.83 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि जिला में 10 लाख दो हजार 779 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 64 हजार 267 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 62 हजार 875 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814, तीसरी लहर में 45 तथा चौथी लहर में एक संक्रमित मरीज की मृत्यु हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और मास्क का प्रयोग करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।