CAT Admit Card 2024 Out नई दिल्ली (एजेंसी)। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के एडमिट कार्ड का लिंक मंगलवार को एक्टिव हो गया। यह परीक्षा 24 नवंबर को 170 शहरों में होगी। इस साल आईआईएम कोलकाता कैट परीक्षा आयोजित कर रहा है। CAT 2024
कॉमन एडमिशन टेस्ट में टॉप स्कोर के साथ पास होने वाले अभ्यर्थी देशभर में स्थित आईआईएम व बिजनेस स्कूलों के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी) और मैनेजमेंट में फेलोशिप (एफपीएम)/(पीएचडी) प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। कैट कैंडिडेटस के पास बैचलर डिग्री होना जरूरी है। जनरल कैटेगरी के लिए मिनिमम 50 परसेंट मार्क्स या सीजीपीए होना चाहिए।
एससी/एसटी/पीडब्लयूडी के लिए 45% अक होना जरूरी है। ऐसे अभ्यर्थी जो अभी फाइनल ईयर के विद्यार्थी हैं, वे भी इस एग्जाम के लिए एलिजिबल होते हैं। कैट एग्जाम दो भागों में बांटा जाता है। कैट क्वालिफाइड कैंडिडेटस 21 आईआईएम और 1000 से ज्यादा बिजनेस स्कूल में दाखिला ले सकते हैं। एमबीए डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए कैट में टॉप स्कोर होना जरूरी है।
तीन शिफ्ट में होगी परीक्षा | CAT 2024
पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक
दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक
तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 से 6:30 बजे तक होगी।