कैशफ्री ने ‘अकाउंट्स’ किया लॉन्च

CaseFree

नई दिल्ली (एजेंसी)। पेमेंट्स कंपनी कैशफ्री ने अपनी बैंकिंग-एज-अ-सर्विस सेवा अकाउंट्स लॉन्च किया है जो नियो बैंक एवं फिनटेक प्लेटफॉर्म को अपने उत्पाद में बैकिंग सेवाएं तेजी से समेकित करने में मदद करेगा। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि अकाउंट्स द्वारा व्यवसाय खाता खोलने, लिंकिंग, जमा, बैलेंस जाँचने, ब्याज अर्जित करने जैसी सुविधाएं अपने ग्राहकों, साझेदारों एवं वेंडर्स को दे सकेंगे। डिजिटल केवाईसी के आरबीआई के नए दिशा-निर्देशों के साथ कैशफ्री का अकाउंट्स तत्काल 100 प्रतिशत पेपरलेस बैंक अकाउंट खोलना संभव बनाएगा।

मौजूदा समय में चालू खातों के निर्माण एवं प्रबंधन में मदद करते हुए कैशफ्री जल्द ही बचत खातों, वर्चुअल खातों एवं भुगतान के अन्य साधनों के लिए सपोर्ट शुरु करने वाला है। यह उत्पाद फिनटेक स्टार्टअप के साथ पायलट चला रहा है और अन्य टेक्नॉलॉजी प्लेटफॉर्म को कैशफ्री के एपीआई का इस्तेमाल कर पेमेंट साधनों के निर्माण एवं कस्टमाईजेशन में समर्थ बनाएगा। बैंकों में कैशफ्री का इंटिग्रेशन फिनटेक कंपनियों को बैंक के इंटिग्रेशन, लंबे अनुपालनों एवं अन्य आॅपरेशनल प्रक्रियाओं में निवेश करने से बचाएगा, जिससे लॉन्च एवं कार्यविस्तार में तेजी आएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।