32 खिलाड़ियों के लिए विभाग ने भेजी 29 लाख 2500 की राशि
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिला के पदक विजेता खिलाड़ियों की विभाग द्वारा नकद इनाम राशि जारी कर दी गई है। जिला के 32 खिलाड़ियों के लिए उनकी खेल उपलब्धि के आधार पर 29 लाख 2500 की राशि भेजी गई है। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के अनुसार इस राशि को जल्द ही सभी खिलाड़ियों के बैंक खातों में भेज दिया जाएगा। इसके लिए सभी खिलाड़ियों से उनकी बैंक पास बुक की फोटो प्रति मांगी गई है।
दरअसल विभाग की ओर से पिछले वर्ष 2019-20 में ऐसे खिलाड़ियों से आवेदन मांगे गए थे। जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके पश्चात जिलेभर से 32 खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धियों के लिए आधार पर नकद इनाम के लिए आवेदन किया था। अब इन खिलाड़ियों के लिए नकद इनामी राशि जिला खेल परिषद के खाते में आ चुकी है। इन खिलाड़ियों में शूटिंग, कबड्डी, हैंडबॉल, क्रिकेट आदि खेलों के खिलाड़ी शामिल है।
आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जाएगी राशि
अधिकारियों का कहना है कि जिले के खिलाड़ियों के लिए उनकी उपलब्धियों व विभिन्न खेलों में प्राप्त पदकों के आधार पर 29 लाख 2500 की राशि जारी की गई है। इस राशि को सभी खिलाड़ियों के बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जाएगा। इसके लिए सभी खिलाड़ियों को अपने बैंक खाते की पासबुक की मूल प्रति शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम स्थित जिला खेल कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए गए है। ताकि राशि उनके बैंक खातों में भेजी जा सकें।
‘‘वर्ष 2019-20 की खेल उपलब्धियों के आधार पर जिला 32 खिलाड़ियों ने अपनी खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद इनाम के लिए आवेदन किया था। उनकी राशि आ चुकी है। जल्द ही खिलाड़ियों की बनती राशि उनके बैंक खातों में आरटीजीएस कर दी जाएगी।
लाजवंती, जिला खेल अधिकारी सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।