बूस्टर डोज लगाने में आगे नहीं आ रहे लाभार्थी, मात्र 9633 ने लगवाई तीसरी डोज
- 10 लाख 84 हजार 898 को पहली और 8 लाख 28 हजार 533 को लग चुकी है दूसरी वैक्सीन
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना संक्रमण के मामले घटने के साथ ही अब लोग कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने में भी कम रूचि दिखा रहे हैं। 18 से 59 आयु वर्ग के लाभार्थियों को तीसरी डोज यानि बूस्टर डोज लगवाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा नागरिक अस्पतालों में फ्री सुविधा शुरू कर दी है। इसके बावजूद लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। बात अगर सरसा जिले की करें तो यहां अब तक महज 9633 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है और उनमें भी बड़ा आंकड़ा 60 साल से अधिक उम्र के लाभार्थियों का है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7114 लाभार्थी अब तक तीसरी डोज लगवा चुके हैं। अब तक जिलेभर में 19 लाख 23 हजार 64 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। जिनमें 10 लाख 84 हजार 898 को पहली, 8 लाख 28 हजार 533 को दूसरी व 9633 को तीसरी डोज लग चुकी है।
दूसरी डोज लगे 90 दिन हो चुके लाभार्थी लगवा सकते हैं बूस्टर डोज
जिन लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाए 90 दिन हो चुके हैं। वे बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थियों के पास मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। इसके बावजूद अधिकतर वैक्सीनेशन सेंटर खाली नजर आते हैं। इन दिनों विभाग मुख्य तौर पर 12 से 14 आयु वर्ग के लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने में लगा हुआ है। विभाग की टीमें सरकारी व निजी स्कूलों में पहुंच कर वैक्सीन डोज लगवा रही है।
अब तक 12 से 14 आयु वर्ग के 16082 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। इनमें 13,107 लाभार्थियों को पहली व 2975 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग के अब तक जिले में महज 259 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। जबकि 45 से 59 आयु वर्ग के लाभार्थियों की तादाद 295 है जिनको बूस्टर डोज लगी है।
‘‘जिले में जिन लाभार्थियों को दूसरी डोज लगे 90 दिन हो चुके हैं वे बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। इसके लिए निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं। कुछ लाभार्थी ऐसे भी हैं जिनको दोनों वैक्सीन तो लगी है परंतु दूसरी वैक्सीन लगने का मैसेज नहीं आया। वे पोर्टल पर अपलोड करवाएं ताकि उन्हें बूस्टर डोज लगाई जा सके।
– डा. नीतिन सोमानी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।