कातिलाना हमले में चौदह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार

Bareilly News
Mumbai News: 14 वर्षीय लड़की के साथ दुराचार के बाद व्यक्ति की मौत

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। एक दिन पूर्व थकान उतारने के लिए चकरोड पर बैठे किसानों पर दबंगों द्वारा किये गए कातिलाना हमले के प्रकरण में पुलिस ने चार नामजद समेत चौदह हमलावरों के विरुद्ध संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस ने हमले में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। Kairana News

विगत बुधवार शाम करीब चार बजे कस्बे की घोसा चुंगी निवासी संदीप, मोहित व सचिन नेशनल हाइवे पर बने पानीपत फ्लाईओवर के निकट स्थित अपने खेतों पर काम करके थकान उतारने के लिए चकरोड पर बैठे हुए थे। इसी बीच अमरूद के बाग की पहरेदारी कर रहा सावेज नामक युवक वहां पहुंचा तथा चकरोड पर बैठे तीनों किसानों को वहां से जाने के लिए कहने लगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तकरार होने लगी। शोर-शराबा सुनकर बाग में मौजूद सावेज का पिता मतलूब भी वहां पहुंच गया। Kairana News

आरोप है कि सावेज ने लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से लैस करीब दस-बारह युवकों को फोन करके मौके पर बुला लिया। युवक संदीप ने अपने चचेरे भाई संगम व सोनू को भी मामले की सूचना दी, जिस पर वह दोनों भी वहां पहुंच गए। सावेज द्वारा बुलाए गए हथियारों से लैस युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों पर हमला बोल दिया, जिसमें संदीप, मोहित, सचिन, संगम व सोनू गम्भीर रूप से घायल हो गए। मारपीट में सावेज का पिता मतलूब भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सीएचसी पर भर्ती कराया। Kairana News

जहां पर सचिन, मोनू व मतलूब को चिकित्सकों ने गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं, पीड़ित संदीप की तहरीर पर पुलिस ने सावेज, मतलूब, साबिर व नदीम के भाई साबिर तथा आठ-दस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा-147, 148, 149, 323, 504, 506 व 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य ने बताया कि चार नामजद समेत आठ-दस अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– मंडावर के झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हड़कंप