Case Registered Byju’s Company: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। बच्चों को शिक्षा और कोचिंग मुहैया करवाने वाली बायजू कंपनी (BYJU’S) पर धोखाधड़ी और ठगी के आरोप में पदमपुर थाना पुलिस ने अदालत से मिले इस्तगासा के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार चक 16 बीबी निवासी हरदेवसिंह द्वारा दायर इस्तगासा के आधार पर रामचंद्रन बायजू (BYJU’S) डायरेक्टर निवासी बेंगलुरु और इस कंपनी के एक सीनियर मैनेजर तथा दो कर्मचारियों शुभम और संजना के खिलाफ धारा 406 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। Sri Ganganagar News
हरदेवसिंह ने बताया कि मार्च 2023 में इस कंपनी की ओर से शुभम और संजना ने फोन पर उसके बच्चों की पढ़ाई के बारे में बात की। उसके बेटे सरताज को ऑनलाइन पढ़ना के लिए अलग-अलग किश्तों में कुल मिलाकर 25 हजार 835 रुपए ऑनलाइन जमा करवा लिए। हरदेव के मुताबिक वह अत्यंत गरीब है और इतनी फीस कंपनी को दे नहीं सकता था, लेकिन कंपनी के कर्मचारियों ने उसे बार-बार आश्वस्त किया कि बहुत ही अच्छे तरीके से उसके बेटे को ऑनलाइन पढ़ाएंगे। Sri Ganganagar News
उसके द्वारा फीस जमा करवाने पर कंपनी की ओर से एक टैबलेट बेटे को भेजा गया।मगर 15 दिन बाद ही टैबलेट पर पढ़ाई के लिए ऑनलाइन लिंक आने बंद हो गए। पूछने पर कंपनी की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। यही नहीं उसके नंबर को ही कंपनी वालों ने ब्लॉक कर दिया। Sri Ganganagar News
Delhi Riots: दिल्ली दंगों के कथित साजिशकर्ता उमर खालिद पर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा!