चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। पंजाब सतर्कता विभाग ने थाना सिटी-1 मालेरकोटला में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) मलविंदर सिंह के खिलाफ मालेरकोटला जिले के गाँव हिमताना निवासी जगतार सिंह से 10 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है। Chandigarh News
विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि जगतार सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि मुलजिम एएसआई ने थाना सिटी-1 मालेरकोटला में दर्ज एफआईआर से उसके (शिकायतकर्ता) के लड़के पवनप्रीत सिंह का नाम निकलवाने के एवज में रिश्वत के तौर पर 50,000 रुपए माँगे थे। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त ए. एस. आई. पहले ही उससे 10 हजार रुपए ले चुका है।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने मुलजिम को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया परन्तु वह विजीलेंस की टीम को देख कर शिकायतकर्ता से प्राप्त की 10,000 रुपए रिश्वत सहित अपनी स्विफट कार में मौके से फरार हो गया। ब्यूरो की टीम ने उसका पीछा किया तो बालद कैंचियाँ (भवानीगढ़) के नजदीक उसकी कार बरामद हुई। कार की जांच दौरान उसमें से 460 ग्राम भुक्की और नौ ग्राम अफीम के अलावा रिश्वत के 10 हजार रुपए बरामद हुए। प्रवक्ता ने बताया कि एएसआई मलविन्दर सिंह के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो लुधियाना की आर्थिक अपराध शाखा में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के अधीन एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना भवानीगढ़ में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं 15 और 18 के अधीन एक अलग मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:– जुआ खेलने से मना करने पर ग्रामीण को मारपीट कर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस