पंजाब में एक और भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

Delhi BJP Naveen Jindal

चंडीगढ़। पंजाब में पुलिस ने दिल्ली भाजपा के एक और नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता नवीन जिंदल के खिलाफ आईटी कानून समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। जिंदल पर आरोप है कि उन्होंने ट्विटर पर एक एडिटेड वीडियो शेयर किया। जो केजरीवाल के टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू का हिस्सा है। जिसके जरिए जिंदल दावा कर रहे हैं कि केजरीवाल पंजाब में खुद, मुख्यमंत्री और मंत्रियों के रिश्वत लेने की बात कबूल कर रहे हैं। मामला दर्ज होने पर नवीन जिंदल ने लिखा कि आखिरकार इनका सच बाहर आ ही गया। हालांकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल इसमें पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म होने की बात कह रहे हैं।

केस दर्ज होने के बाद नवीन जिंदल ने कहा कि यह फर्जी मुकदमा है। उन्हें पंजाब मिल गया तो पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिंदल ने कहा कि वह ऐसे मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं और रोज ऐसे ही पोल खोलते रहेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि भाजपा नेता पर पंजाब पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया है। अगर ऐसे राजनीतिक बयानों पर एफआईआर की जाती तो अरविंद केजरीवाल कभी राजनीति में नहीं आ पाते।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।