बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में क्वारंटाइन का उल्लंघन करने के आरोप में 17 जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि खुर्जा के कालिंदी कुंज में बनाए गए कवारंटीन सेंटर से सूचना मिली थी कि कवारंटीन किए गए जमाती एक दूसरे से सटे बैठे हुए हैं तथा चहरे पर मास्क नहीं लगा रखा है। उन्होंने बताया कि सूचना पर मंगलवार शाम को पुलिस उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार वहां पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सूचना सही मिलने पर पुलिस ने धारा 188 269 3 व 4 महामारी अधिनियम के तहत बागपत के खेकड़ा निवासी मोहम्मद यासीन, शरफुद्दीन, नसीम, साकिब, तस्लीम तथा दिल्ली के श्याम विहार निवासी नजरूददी, फैजान, फरमान, साबीर, अकबर, शौकत तथा गाजियाबाद निवासी जावेद समेत 17 जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।