दो के खिलाफ छेड़छाड़ का लगाया आरोप
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मनरेगा मजदूरों की ओर से ग्राम पंचायत नवां की महिला कनिष्ठ सहायक के साथ हाथापाई करने व सरकारी दस्तावेज उठाकर ले जाने के संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में दर्ज राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मुकदमे में नया मोड आ गया है। अब महिला पुलिस थाना में इस मुकदमे के परस्पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें मनरेगा महिला श्रमिक की ओर से दो जनों के खिलाफ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार गांव नवां की रहने वाली मनरेगा महिला श्रमिक ने लिखित रिपोर्ट दी कि 20 सितम्बर को अपराह्न करीब 3.30 बजे मनरेगा मजदूरों को पंचायत भवन नवां में बुलाया गया था। वह भी पंचायत भवन गई हुई थी। पंचायत भवन में आए हुए जुमा खां व यासीन खां दोनों निवासी नवां उसके साथ बदतमीजी करने लगे और छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें की। उसके कपड़े फाड़ दिए। विरोध किया तो दोनों ने गालियां निकाली और मारपीट की। मौके पर मौजूद अन्य मनरेगा मजदूरों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया। इन दोनों ने धमकी दी कि आज तो वह बच गई। आइंदा इज्जत लूट समाज में बेइज्जती कर देंगे। Hanumangarh News
दोनों ने इज्जत लूट समाज में बेइज्जती करने की धमकी दी
महिला श्रमिक के अनुसार जुमा खां व यासीन खां ने अपने बचाव के लिए ग्राम पंचायत कर्मचारी किरण सैनी को अपने बहकावे में लेकर उसके व अन्यों के खिलाफ जंक्शन पुलिस थाना में राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। महिला के अनुसार जुमा खां व यासीन खां बदमाश प्रवृत्ति के हैं जो उस पर गलत नजर रखते हैं। यह उसके साथ भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना कर सकते हैं। पुलिस ने मारपीट व छेड़छाड़ के आरोप सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई राजेन्द्र कुमार को सौंपी है। Hanumangarh News
गौरतलब है कि 21 सितम्बर को ग्राम पंचायत नवां में कनिष्ठ सहायक के पद पर पदस्थापित किरण सैनी (36) पत्नी मेघसिंह सैनी निवासी आरसीपी कॉलोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन ने जंक्शन पुलिस थाना में कई महिला व पुरुष मनरेगा श्रमिकों पर ग्राम पंचायत भवन में जबरन घुसकर कार्यालय में पड़ी फाइल व अन्य सामान उठाकर इधर-उधर पटकने, हाथापाई करने, मोबाइल फोन छीनने, महत्वपूर्ण दस्तावेज की पत्रावलियां जबरन उठाकर अपने साथ ले जाने व कुछ रिकॉर्ड के दस्तावेत फाडऩे के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– राजस्थान के विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध: पीएम