पुलिस ने करनाल के रहने वाले दलाल के खिलाफ दर्ज किया मामला
कैथल (सच कहूँ न्यूज)। पूंडरी पुलिस ने कैथल और कुरुक्षेत्र जिले के 6 निजी स्कूलों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सीबीएसई की फर्जी मान्यता दिलाने के आरोप में करनाल के रहने वाले एक दलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीएसई के सहायक निदेशक कार्यालय की ओर से कैथल के एसपी कार्यालय को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें कहा गया था कि तरुण कुमार धीमान इंद्री जिला करनाल का रहने वाला है। जिला कुरुक्षेत्र के चार विद्यालयों व कैथल के दो विद्यालयों को तरुण कुमार धीमान ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सीबीएसई से मान्यता दिलवाई है।
यह भी पढ़ें:– खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, 5 झुलसे
ये भी स्पष्ट नहीं है कि जो मान्यता स्कूलों के पास है वह समयानुसार सही है या नहीं। आरोप है कि कुरुक्षेत्र जिले के माता गुजरी पब्लिक स्कूल बोरीपुर को एनओसी 01 सितंबर 2021 को निदेशालय द्वारा जारी नहीं की गई। निदेशालय ने एनओसी 22 मार्च 2022 को प्रदान की है। कुरुक्षेत्र जिले के ही गुरु नानक शिक्षा निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बागथला को एनओसी 01 सितंबर 2021 को जारी नहीं की गई। यह विद्यालय के पास 20 जुलाई 2021 से ही मौजूद थी। इसी जिले के एसएमबी गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड कुरुक्षेत्र को एनओसी 23 जून 2021 को निदेशालय द्वारा प्रदान नहीं की गई। एनओसी 30 मई 2022 से विद्यालय के पास पेंडिंग है। ऐसे ही गुरु नानक प्रीतम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मारकंडा को एनओसी 21 जून 2021 निदेशालय द्वारा प्रदान नहीं की गई। एनओसी मामला विद्यालय के पास 29 जनवरी 2022 से पेंडिंग है।
कैथल के दो निजी स्कूलों को दिलाई मान्यता
कैथल जिले में गुरु नानक पब्लिक हाई स्कूल फरल को एनओसी 26 मई 2021 को निदेशालय द्वारा प्रदान नहीं की गई। निदेशालय ने एनओसी 31 अगस्त 2021 को प्रदान की है। इसी तरह ढांड के एक स्कूल को एनओसी 12 अक्टूबर 2021 को निदेशालय की ओर से प्रदान नहीं की गई है। निदेशक की ओर से आरोपी तरुण कुमार धीमान के विरुद्ध कार्रवाई करने व इस संबंध में निदेशालय को अवगत करवाने की अपील भी की गई है।
क्या कहते हैं एसएचओ शिव कुमार
पूंडरी थाना एसएचओ शिवकुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संबद्धता लेने के आधार पर कार्रवाई शुरू की है। मामले में आगामी जांच की जा रही है। संबद्धता सही है या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी। पुलिस ने तरुण कुमार धीमान के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।