पिता की शिकायत पर पति देवर सास व चाचा ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज
- आरोपियों में एक है गांव का सरपंच
रतिया। (सच कहूँ/तरसेम सैनी, शामवीर) निकटवर्ती गांव सहनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में (Ratia) विवाहिता की मौत के मामले में आज मृतक महिला के पिता की शिकायत पर मृतक महिला के पति देवर सास व चाचा ससुर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने दहेज हत्या करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव कंवलगढ़ निवासी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि उसकी लड़की की शादी 11 मार्च 2022 को गांव सहनाल निवासी हरविंदर सिंह पुत्र कुशालचंद के साथ हुई थी शादी के 2 महीने बाद उसकी लड़की ने का फोन उनके पास
यह भी पढ़ें:– शाही शहर पटियाला से शुरू होगी ‘मुख्यमंत्री योगशाला’
आए कि उसके ससुराल जन 700000 की गाड़ी व उसके नाम पड़ी 2 एकड़ जमीन को अपने नाम पर करवाने की मांग करते हैं साथ ही दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट भी की जाती है जब हम मामला सुलझाने के लिए उनके पास गए तो उन्होंने हमारे साथ लड़ाई झगड़ा किया और गाली गलौज कर मेरी बेटी व मुझे घर से निकाल दिया और हमारी बेटी काफी समय हमारे पास रही जिसके बाद गांव का सरपंच सतपाल सिंह व चेयरमैन उनके पास आए और समझौता करवा कर उनकी बेटी को ससुराल ले गए। पिता ने आरोप लगाया कि कि उसका दामाद उसकी बेटी को दवाई नहीं दिलवाता था
जिस कारण हम दोबारा से अपनी बेटी को अपने घर ले आए और 10 फरवरी 2023 को पंचायत के माध्यम से बेटी को वापस ससुराल भेज दिया और 15 फरवरी को उसकी बेटी ने एक लड़के को भी जन्म दिया है। (Ratia) मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि इसके बाद भी ससुराल जनों ने दहेज की मांग को जारी रखा और 3 अप्रैल को उनके पास फोन आया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और मैं उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं जब वह अस्पताल पहुंचे तो उनकी बेटी मृत अवस्था में थी पुलिस ने मृतक लड़की के पिता के बयानों पर उसके पति हरविंदर सिंह देवर कुलदीप सिंह सास हरदीप कौर व चाचा ससुर सरपंच सतपाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।