रोष प्रदर्शन के बाद एक्सइएन के आश्वासन पर माने परिजन
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहर में कंगनपुर रोड स्थित पब्लिक हेल्थ के डिस्पोजल प्लांट पर दुर्घटना में कर्मचारी की मौत मामले में शुक्रवार को स्वजन व कर्मचारी संघ के सदस्यों ने जिला नागरिक अस्पताल में मोर्चरी के बाहर रोष प्रदर्शन किया। हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में कर्मचारी की मौत पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने व सरकार की ओर से मुआवजा जारी करने की मांग की गई। Sirsa News
मौके पर शहर थाना पुलिस के साथ ही पीएचईडी विभाग के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने मृतक के स्वजन तथा कर्मचारी नेताओं को समझाने का प्रयास किया। पुलिस की मौजूदगी में कर्मचारी नेताओं व स्वजन की ओर से मांग पत्र पर उच्चाधिकारियों से सहमति की मांग की गई। इस दौरान वहां उपस्थित पब्लिक हेल्थ के एसडीओ रूप राम नागल की ओर से एक्सइएन से वार्ता कर सारी बात बताई। जिसके बाद उन्होंने मृतक के स्वजन सहित एक प्रतिनिधिमंडल को एक्सइएन से वार्ता के लिए बुलाया गया।
दोपहर बाद हुई वार्ता में विभाग के एक्सइएन भानुप्रकाश से मिले दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मृतक कर्मचारी सुभाष के स्वजन को नौकरी देने सहित अन्य लाभ प्रदान करने की मांग उनके समक्ष रखी जिस पर एक्सइएन ने स्वजन से इस मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिस पर प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट हुआ। अस्पताल में वार्ता के दौरान पीएचईडी विभाग के एसडीओ रूपराम नागल के अलावा जेई भी उपस्थित रहे।
दोपहर बाद हुआ शव का पोस्टमार्टम | Sirsa News
एक्सइएन भानुप्रकाश से मुलाकात के बाद लौटे प्रतिनिधिमंडल की ओर से मृतक कर्मचारी सुभाष के शव के पौस्टमार्टम के लिए स्वीकृति प्रदान की। जिसके बाद पुलिस की ओर से कागजात पूर्ण कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया। बता दें कि थेहड़ मोहल्ला निवासी सुभाष पब्लिक हेल्थ विभाग में एचकेआरएन के तहत सीवर मैन के पद पर तैनात था।
गत दिवस वीरवार शाम को कंगनपुर डिस्पोजल पर ड्यूटी के दौरान जनरेटर के पंखे में साफा आने से सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के एक बेटा व दो बेटियां है। कर्मचारी संघ की ओर से अपने मांग पत्र में मृतक के परिवार के लिए आवास उपलब्ध करवाने, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने तथा 15 लाख रुपये मुआवजा राशि जारी करवाने की मांग शामिल की गई थी। Sirsa News
Body Donation: ब्लॉक कल्याण नगर से एक औैर इन्सां बनी दधीचि