युवक की मौत के मामले में गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा

Kaithal News
Kaithal News: जीजा साले ने युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 49 लाख रुपए

एक सप्ताह पूर्व ऊंचागांव के डुढार मार्ग पर ट्यूबवेल पर पड़ा मिला था युवक का खून से लथपथ शव | Kairana News

  • मृतक युवक की माँ ने रामपुर मनिहारान के गांव खटका हेड़ी निवासी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ दर्ज कराया अभियोग

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: पुलिस ने सहारनपुर निवासी मजदूर सोमदत्त सैनी की मौत के मामले में गैर-इरादतन हत्या का अभियोग दर्ज किया है। मृतक युवक की माँ ने रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव खटका हेड़ी निवासी ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। विदित रहे कि एक सप्ताह पूर्व मृतक युवक का खून से लथपथ शव ऊंचागांव में डुढार मार्ग पर स्थित ट्यूबवेल पर पड़ा मिला था। Kairana News

विगत 30 अप्रैल 2024 को प्रातः करीब साढ़े छह बजे ऊंचागांव के ग्रामीणों ने पुलिस को डुढार मार्ग पर स्थित ट्यूबवेल पर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा होने की सूचना दी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के 72 घंटे बाद तक शिनाख्त न होने पर पुलिस ने मृतक युवक के शव का लावारिस में अंतिम संस्कार करा दिया था। पुलिस ने शिनाख्त हेतु मृतक युवक के फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल किये थे। विगत रविवार को सहारनपुर के मनोहरपुर निवासी करेशनी देवी ने सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से मृतक की शिनाख्त अपने बेटे सोमदत्त सैनी के रूप में की थी। Kairana News

मंगलवार को मृतक युवक की माँ कैराना कोतवाली पहुंची। जहां पर उसने ओमवीर निवासी खटका हेड़ी थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उसका पुत्र ट्रैक्टर चालक ओमवीर के साथ में ऊंचागांव में सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करने के लिए आया था। ओमवीर ने तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर उसके पुत्र को गम्भीर रूप से घायल कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि मृतक युवक की माँ की ओर से एक व्यक्ति के विरुद्ध गैर-इरादतन हत्या तथा तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में नामजद अभियोग दर्ज कराया गया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– चोरी का सामान व साइकिल बरामद, आरोपी गिरफ्तार