मामला संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं पर सीबीआई द्वारा छापेमारी करने का
पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं हरिन्द्र सिंह लक्खोवाल व सतनाम सिंह बहरू के घरों पर सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी के विरुद्ध सोमवार को जिला हैडक्वाटरों पर पंजाब की किसान संगठनों ने प्रदर्शन करने उपरांत केन्द्र सरकार का पुतला फूंककर रोष जताया। इस दौरान डिप्टी कमिशनरों द्वारा देश की राष्टपति द्रोपदी मुर्मू को ज्ञापन भेजकर मांग की गई कि किसान लहर के विरुद्ध राजनीतिक बदलाखोरी की कार्रवाई बंद कर किसानों की मांगों को पूरा किया जाए। राज्य के लगभग सभी जिला हैडक्वाटरों पर प्रदर्शन किए गए।
यह भी पढ़ें:– जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित
उल्लेखनीय है कि बीती 21 फरवरी 2023 को सीबीआई, ए.सी.-1, नयी दिल्ली से पहुंची विभिन्न टीमों ने संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं के घरोंं व कारोबारी जगहों पर छापेमारी की थी। लक्खोवाल के गांव लक्खोवाल, मोहाली आवास के अलावा कोल्ड स्टोर, पैट्रोल पंप आदि व बहरू के गांव बहरू में स्थित आवास पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी दौरान सीबीआई अधिकारियों ने नियमों अनुसार न तो सही ढंग से जानकारी दी व ही सर्च वारंट दिखाया और न ही कोई एफआईआर मुहैया करवाई।
उल्टा किसान नेताओं व उनके परिजनों के साथ दुर्रव्यवहार करते नगदी, गहने, शैलर जैसे व्यापारिक विभागों के बारे में सवाल करने के साथ-साथ घरों की तलाशी ली गई। सीबीआई टीमें नेताओं से उनके चैक, बैंक पास बुक व लैटर पैड व अन्य कुछ जरूरी कागजात अपने साथ ले गई। किसान नेताओं द्वारा मांग करने पर सीबीआई टीमों ने सर्च लिस्ट दी। इस मौके हरिन्द्र सिंह लक्खोवाल, रुलदू सिंह मानसा, नछत्तर सिंह जैतो, सतनाम सिंह बहरू, डॉ. दर्शनपाल, बिन्द्र सिंह गोलेवाला, लखबीर सिंह, बूटा सिंह, निरभै सिंह, फुरमान सिंह संधू, मनजीत सिंह, डॉ. सतनाम सिंह,, मनजीत, हरमीत सिंह, बूटा सिंह, हरजीत सिंह, रवी, वीर सिंह, कुलदीप सिंह, बलविन्दर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।