भोपा । गांव विलायतनगर में कुएं की जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष की घटना में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वही, तीन लोगों का शांति भंग में भी चालान किया गया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव विलायत नगर में बीते मंगलवार को कुएं की जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए थे। जिनमें दो महिलाओं समेत चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। घटना में एक पक्ष के रमेश चंद ने गांव के ही मदन, सचिन, अजय, गुड्डू, केहर सिंह व मोहित के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया।
वही दूसरे पक्ष से पिंकी सैनी ने नीशू, रीनू, बालकिशन, सन्तराम, रोहित, आदेश व मनोहर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से मदन सैनी, सचिन व केहर सिंह और दूसरे पक्ष से रोहित व मनोहर को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा है। वही गांव के रमेश, सोबिन व गौरव का शांति भंग करने में चालान किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।