कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: गांव तीतरवाड़ा में युवक पर गोली चलाने के प्रकरण में पुलिस ने तीन युवकों के विरुद्ध जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा निवासी राहुल ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे वह अपने साथियों के साथ में वॉलीबॉल खेल रहा था। इसी दौरान अर्जुन नामक युवक के साथ उसकी कहासुनी हो गई, जिस पर युवक अंजाम भुगतने की धमकी देकर वहां से चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद युवक अर्जुन, फैसल व आजम बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे। Kairana
आरोप है कि अर्जुन व फैसल ने आते ही जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर गोली चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। उपरोक्त घटना पास में ही स्थित कोचिंग सेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। वहीं, पुलिस ने आरोपी युवकों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा-109(1) के तहत अभियोग पंजीकृत करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:– एसडीएम ने किया पीएचसी का औचक निरीक्षण, डाक्टर समेत चार कर्मचारी मिले ड्यूटी से नदारद