मंगलवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था मारपीट की घटना का वीडियो
- वीडियो वायरल होने के पश्चात हरकत में आई कोतवाली पुलिस | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: चार दिन पूर्व कस्बे के बाजार में खरीदारी करने आये युवक व उसकी माँ के साथ में मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। विगत 24 अगस्त को कोतवाली शामली क्षेत्र के गांव कण्डेला निवासी सन्नी कुमार अपनी माँ के साथ में बाजार में घरेलू सामान खरीदने के लिए आया था। Kairana News
इसी दौरान दुकान के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद कुछ लोगो ने उसके साथ में मारपीट कर दी थी। आरोपियों ने युवक के साथ आई उसकी माँ के साथ भी मारपीट की थी। मंगलवार को मामले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों सागर, सुरेन्द्र, वाजिद व आकाश का शांति भंग होने की आशंका चलते चालान करके उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
गुर्जर समाज के युवाओं ने जताया था आक्रोश | Kairana News
घटना को लेकर गुर्जर समाज के युवाओं में गहरा आक्रोश बना हुआ था। मंगलवार को गांव कण्डेला से गुर्जर समाज के दर्जनों युवाओं ने कलस्यान चौपाल पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया था। उन्होंने पुलिस पर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही न करने के भी आरोप लगाए थे। साथ ही, आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर उच्चाधिकारियों के पास मामले को ले जाने की चेतावनी दी थी।
यह भी पढ़ें:– ईख के खेत में पड़ा मिला दो दिन से लापता किशोर का शव