कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana Crime News: दो दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री मुंशाद अली चौहान के ऊपर हुए हमले के मामले में पुलिस ने दो नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में ग्राम प्रधानपति के भाई का नाम भी शामिल है। Kairana
क्षेत्र के गांव दभेड़ी खुर्द निवासी एवं भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री मुंशाद अली चौहान ने कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कराया है। बताया कि विगत 10 अप्रैल को दोपहर करीब दो बजे वह कस्बे के पालिका बारातघर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से गांव वापिस जा रहा था। जैसे ही वह कस्बे के खुरगान बाईपास के निकट पहुंचा, तभी धारदार हथियारों से लैस गांव दभेड़ी खुर्द निवासी अरशद व गांव जहानपुरा निवासी वैसर तथा कुछ अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया तथा गाली-गलौच व मारपीट करते हुए उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। शोर-शराबा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं, पीड़ित ने बताया है कि मामले में नामजद अरशद का भाई सरवर ग्राम दभेड़ी खुर्द का प्रधानपति है, जिसके खिलाफ दिल्ली, हरियाणा व उत्तर-प्रदेश के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।
आरोपी अरशद के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने वर्ष-2021 में गैंगस्टर एक्ट की धारा-2/3 के तहत कार्यवाही की थी, जिसके तहत प्रशासन ने उसकी संपत्ति कुर्क कर ली थी। आरोपी ने कुर्क हुई कृषि भूमि पर फसल बो रखी थी, जिसे स्थानीय प्रशासन ने विगत 04 अप्रैल को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर उसके द्वारा की गई शिकायत के बाद खुर्द-बुर्द करा दिया था। आरोप है कि प्रशासन की इसी कार्यवाही के चलते प्रधानपति सरवर उससे रंजिश रखता है। आरोपी उसकी हत्या करने की साजिश रच रहा है। उधर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। Kairana
यह भी पढ़ें:– द न्यू हाइट्स एकेडमी में इंटर हाउस प्रतियोगिताओं का आयोजन