जौनपुर में भाजपा नेता तथा उनके परिवार के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज

Kairana News
दहेज हत्या में पति समेत आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के शहर कोतवाली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा काशी प्रांत इकाई के मंत्री मनीष सेठी के खिलाफ बलवा, रंगदारी मांगने, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि कसेरी बाजार निवासी सरदार तरनजीत सिंह ने मंगलवार की रात शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मार्केट के ही निवासी भाजपा नेता मनीष सेठी अवैध शराब, देह व्यापार व ऑनलाइन जुआ का धंधा चलाते हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब बरामद कर उनके पुत्र की गिरफ्तारी की। इसी रंजिश को लेकर मनीष सेठी, उनकी पत्नी छाया सेठी, पुत्र मानिक सेठी व चार अन्य ने 25 मई को शाम तलवार जैसे हथियार के बल पर सरदार तरनजीत सिंह की दुकान नंबर-64 पर कब्जा कर लिया। रंगदारी की मांग करते हुए पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी। पूरी घटना मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। शहर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध बलवा, रंगदारी मांगने, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।