आजाद उम्मीदवार मक्खन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज

Case filed Makkhan Singh

 मुझे मामले दर्ज होने संबंधी कोई जानकारी नहीं, मैं कर रहा हूं अपना प्रचार : मक्खन सिंह

पटियाला(खुशवीर सिंह तूर)। अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े लोक सभा हलका पटियाला से आजाद उम्मीदवार मक्खन सिंह के विरुद्ध पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है। इधर आजाद उम्मीदवार मक्खन सिंह का कहना है कि उसे मामले दर्ज होने संबंधी कोई जानकारी नहीं है और वह अपने चुनाव प्रचार में लगा हुआ है। उल्लेखनीय है कि पटियाला के डिप्टी कमिशनर और जिला चुनाव अधिकारी कुमार अमित की ओर से धरने, प्रदर्शन व पानी वाली टंकियों पर चढ़ने पर पाबंदी के आदेश जारी किये हुए थे। पटियाला हलके से आजाद चुनाव लड़ रहे मक्खन सिंह सहौली जो कि भादसों की ट्रक यूनियन का अध्यक्ष भी है, ट्रक यूनियनों भंग करने खिलाफ सहित अन्य मांगों को लेकर पानी वाली टंकी पर चढ़ गया था। इस दौरान पुलिस प्रशासन में भागदौड़ मच गई थी और देर रात उसे टंकी से नीचे उतारा गया। थाना कोतवाली पुलिस की ओर से धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप नीचे मक्खन सिंह पुत्र हरदम सिंह निवासी भादसों के मामला दर्ज किया गया है। इस संबंधी जब आजाद उम्मीदवार मक्खन सिंह के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि उसे मामले दर्ज होने संबंधी कोई जानकारी नहीं है।

आजाद उम्मीदवार मक्खन सिंह ने बताया कि वह तो घनौर हलके में अपना चुनाव प्रचार कर रहा है। उन्होने कहा कि उसे मामला दर्ज होने का कोई डर नहीं है। यदि ट्रक यूनियन बहाल होती हैं और युवाओं को रोजगार मिलता है और किसानों और सभी कर्ज मुआफ होते हैं, तो यदि एक मामला दर्ज भी हो जाएगा तो कोई बात नहीं। उसने बताया कि वह हलके में सरकार के लोगों के साथ किए वायदे खिलाफियों से अवगत करवा रहा है। उसने कहा कि कैप्टन सरकार के विरुद्ध ट्रक यूनियनें भंग करने के खिलाफ पूरे पंजाब में रोष की लहर है, जिस कारण ट्रक आॅपरेटरों की ओर से कांग्रेस सरकार का बायकज्ञट किया जा रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।