Stubble Burning Case: पराली में आग लगने की घटना के संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Hanumangarh News
Stubble Burning Case: पराली में आग लगने की घटना के संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बारातियों के पटाखे जलाने के दौरान राख में तब्दील हुई थी 25 हजार क्विंटल पराली

Stubble Burning Case: हनुमानगढ़। सूरतगढ़ रोड पर स्थित गांव मक्कासर के नजदीक एक खेत में रखी लाखों रुपयों की पराली में आग लगने की घटना के संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने पराली एकत्रित करने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार बलदेव सिंह (42) पुत्र सन्तराम निवासी वार्ड छह, चक दो केएनजे ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उन्होंने सूरतगढ़ रोड स्थित वेदिका होटल के नजदीक खेत में 25 हजार क्विंटल पराली रखी हुई थी। Hanumangarh News

छह दिसम्बर को दिन में वेदिका होटल में सतपाल वर्मा निवासी वार्ड सात, पांच केएनजे, मक्कासर की दो लड़कियों की शादी थी। दोपहर करीब 12.30 बजे शादी में बाराती पटाखे जला रहे थे। तब उन्होंने होटल मालिक एवं बारातियों को पटाखे जलाने से रोका। तभी वहां से बाइक पर गुजर रहे सुनील पुत्र देवीलाल निवासी मक्कासर की बाइक में एक पटाखा आकर लगा। उसने भी बारातियों को पटाखे जलाने से मना किया व अवगत करवाया कि यहां पराली रखी हुई है। पास ही स्थित ढाणी के लोगों ने भी बारातियों को पटाखे जलाने से रोका लेकिन किसी ने कोई बात नहीं मानी तथा जान-बूझकर पराली के नजदीक आकर पटाखे जलाए। इससे पराली में आग लग गई।

सूचना देने के बावजूद दमकल दो घंटे देरी से आई

दमकल विभाग को भी सूचना दी गई लेकिन दमकल दो घंटे देरी से आई। इससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग तेजी से बढ़ती गई तथा सारी पराली जलकर राख हो गई। आस-पास तीन औरतें जो खेत में काम कर रही थीं उनकी जान भी बहुत मुश्किल बचाई गई। बलदेव सिंह के अनुसार आगजनी की घटना होटल मालिक व बारातियों की लापरवाही की वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि 25 हजार क्विंटल पराली में से 12-13 हजार क्विंटल पराली गौशाला श्रीकृष्ण गो सेवा समिति दो केएनजे, गौशाला मक्कासर व गौशाला नई खुंजा की थी।

2500 क्विंटल पराली पशुपालक प्रभुराम पुत्र रावताराम निवासी वार्ड बीस, आईटीआई बस्ती, जंक्शन व शेष पराली उसकी व केसराराम पुत्र भागीरथ कुम्हार निवासी वार्ड चार, नई खुंजा की थी जो पशुओं के चारे के लिए कुतर करने के लिए रखी हुई थी। 25 हजार क्विंटल पराली की कीमत करीब 50 लाख रुपए है। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई जयसिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

Delhi Schools Bomb Threats Today: 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी: 30,000 डॉलर की मांगी फिरौती!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here