मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। ग्राम कासमपुर भूम्मा के विद्यालय में पिछले 20 वर्षो से एक मृतक व्यक्ति के फर्जी कागजो के आधार पर नौकरी कर रहे एक शिक्षक के विरूद्ध जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। Mirapur News
गौरतलब है कि ज्ञानेन्द्र सिंह पुत्र विश्म्बर सिंह निवासी दयालपुर मेरठ की नियुक्ति ग्राम नंगला खेपड में हो गयी थी। जब ज्ञानेन्द्र अपना नियुक्ति पत्र लेने के लिये जा रहा था उसी दौरान सडक दुर्घटना में उसकी मृत्यू हो गयी थी। इसके बाद ग्राम बूढा जयसिंहपुर, थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ निवासी ओमपाल पुत्र खडक सिंह ने ज्ञानेन्द्र के शैक्षिक प्रमाण पत्रो का कूट रचित प्रयोग कर 20 वर्ष पूर्व शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर के कासमपुर भूम्मा विकास खंड जानसठ के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर ली थी। मृतक के भतीजे रविन्द्र कुमार ने शासन को शिकायती पत्र लिखकर अपने चाचा ज्ञानेन्द्र सिंह के नाम पर फर्जी तरीके नौकरी कर रहे ओमपाल सिंह की जांच कराने की मांग की।
जनपद मुजफ्फरनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एक कमैटी का गठन कर जांच करानी शुरू कर दी। जांच में सभी कुछ सत्य पाया गया उसी आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने मंगलवार की देर शाम ओमपाल के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है एवम ओमपाल सिंह द्वारा धोखाधडी कर अवैध रुप से प्राप्त की गयी नियुक्ति उपरान्त प्राप्त वेतन एवं सभी देय भत्तों की सम्पूर्ण धनराशि की वसूली किये जाने के आदेश पारित किये है। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– गांव आलमगढ़ के वाटर वर्क्स की सफाई करवाने की मांग