घरौंडा थाने के अंदर युवक से मारपीट, हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज

Karnal News
Karnal News: घरौंडा थाने के अंदर युवक से मारपीट, हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात, 20 लोगों पर आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: करनाल के घरौंडा थाने के अंदर ही एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। युवक किसी मामले के संबंध में थाने में गया था और इसी दौरान करीब 20 लोगों के ग्रुप ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने बीच बचाव किया और युवक की जान बचाई। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Karnal News

पीड़ित संजीव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह 21 फरवरी को दोपहर करीब 12 बजे किसी झगड़े के मामले में पूछताछ के लिए थाने में खड़ा था। उसी दौरान हरीओम, अनिल कुमार, सुनील कुमार, शिशपाल और उनके साथ लगभग 15-20 लोग थाने में घुस आए। इन सभी ने मिलकर थाने के अंदर ही उस पर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। Karnal News

जब संजीव ने बचाव के लिए आवाज लगाई, तो पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे हमलावरों से छुड़ाया। इस हमले से संजीव को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित का कहना है कि थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस अब इन फुटेज की जांच कर रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस का मानना है कि यह हमला पूर्व प्रीप्लान था और आरोपियों ने थाने में घुसकर जानबूझकर हमला किया।

संजीव कुमार की शिकायत पर थाने में हरीओम, अनिल कुमार, सुनील कुमार, शिशपाल और अन्य 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 190, 191(3), 126, 115, और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई प्रवीण कुमार को सौंपी गई है। जांच अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्य के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Karnal News

यह भी पढ़ें:– Cleaning Tips: घर को साफ-सुथरा रखने में मदद करेंगे ये टिप्स, मिनटों में हो जाएगी सफाई!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here