Shah Faesal यूपीएससी की परीक्षा में देश में किया था टॉप
श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से धारा 370 हटाने के बाद से खिलाफत करने वाले नेताओं की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। वहीं इस मामले में सरकार का रूख भी सख्त है। नेता और पूर्व नौकरशाह शाह फैसल के खिलाफ शनिवार को नागरिक सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया। वे जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के प्रमुख हैं। इससे पहले पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर भी पीएसए के तहत मामले दर्ज हो चुके हैं। बता दें कि फैसल सिविल सर्विसेज परीक्षा (यूपीएससी) 2010 के टॉपर (Topper) रहे हैं। उन्होंने पिछले साल कश्मीर की राजनीति में आने का फैसला किया था।
विदेश जाने की फिराक में थे
वे जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के केन्द्र सरकार के फैसले के खिलाफ खुलकर विरोध दर्ज करा चुके हैं। 14 अगस्त को उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था। तब वह विदेश जाने की फिराक में थे। इसके बाद से उन्हें श्रीनगर में नजरबंदी में रखा गया।
- शाह फैसल सिविल सर्विसेज परीक्षा 2010 के हैं टॉपर
- जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने का किया था विरोध
- विदेश जाने की फिराक में दिल्ली से लिए गए थे हिरासत में
- श्रीनगर में नजरबंद करके रखा गया