बैनामा लेखक समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Kairana News

इस्सोपुर खुरगान में गरीब महिला का आशियाना उजाड़ने के मामले में सख्त हुई कोतवाली पुलिस

  • एक दिन पूर्व घटना से जुड़े कई वीडियों सोशल मीडिया पर हुए थे वायरल, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने की कार्यवाही

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana: गांव इस्सोपुर खुरगान में गरीब महिला का आशियाना उजाड़ने के मामले में कोतवाली पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एक बैनामा लेखक समेत सात आरोपियों के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एक दिन पूर्व घटना से जुड़े कई वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। विगत बुधवार को चार अलग-अलग वीडियों इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए थे। Kairana

जो खादर क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान के बताए गए है। वायरल वीडियों में आधा दर्जन से अधिक लोग एक छप्पर को तोड़ते हुए नजर आ रहे थे। वीडियों में नजर आ रहे लोग छप्पर के नीचे रखे सामान को इधर-उधर फेंकते हुए दिख रहे थे। वीडियो में एक महिला के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज भी साफ सुनाई दे रही थी। वह आरोपियों से छप्पर व सामान आदि न तोड़ने की गुहार लगा रही थी। वायरल वीडियो में एक बैनामा लेखक भी नजर आ रहा था, जो जनपद न्यायालय परिसर में बैठकर बैनामा लेखन का कार्य करता है। उक्त बैनामा लेखक भी अपने गुर्गों के साथ मिलकर छप्पर की बल्ली उखाड़ता हुआ दिखाई दे रहा था। Kairana

इंटरनेट मीडिया पर वीडियों वायरल होते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर इनाम, जुलफान, आरिफ, तालिब, बलकार, वादिल उर्फ सफात व शाहरुख़ निवासीगण ग्राम इस्सोपुर खुरगान के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा-191(2),191(3),333,115(2),352,351(2) व 324(4) के तहत अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस की कार्यवाही से आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है। Kairana

यह भी पढ़ें:– नशीली बिरयानी खिलाकर महिला की अश्लील वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार