कैराना (सच कहूँ न्यूज)। एसीएमओ ने खादर क्षेत्र के गांव मंडावर (Mandawar) के एक झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ कोतवाली कैराना पर अवैध क्लीनिक संचालन के आरोप में अभियोग पंजीकृत कराया है। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मचा हुआ है। Kairana News
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी शामली डॉ. विनोद कुमार ने कोतवाली कैराना पर अभियोग दर्ज कराते हुए बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि तसव्वर उर्फ दादू पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम मंडावर बिना किसी लाइसेंस अथवा डिग्री के गांव में चिकित्सा व्यवसाय कर रहा है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विगत 21 अगस्त 2023 को गांव मंडावर में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान तसव्वर उर्फ दादू के मौके पर न मिलने पर उसके क्लीनिक के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा करके एक दिन के भीतर सम्बंधित दस्तावेज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा गया। Kairana News
निर्धारित समयावधि बीतने के पश्चात भी तसव्वर उर्फ दादू ने चिकित्सा व्यवसाय सम्बन्धी कोई भी दस्तावेज सीएमओ ऑफिस पर उपलब्ध नही कराया। इससे प्रतीत होता है कि तसव्वर उर्फ दादू द्वारा आमजन को धोखा देकर बिना किसी लाइसेंस अथवा डिग्री के अवैध चिकित्सा व्यवसाय किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी तसव्वर उर्फ दादू के खिलाफ धारा-419, 420 आईपीसी एवं इंडियन काउंसिल एक्ट-1956 की धारा-15(2) व 15(3) के तहत अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से अवैध झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– डेंगू मलेरिया आदि पर जागरूकता और प्रभावी नियंत्रण हेतु दिए कड़े निर्देश