सीरी को पीटने वाले पुलिस कर्मचारी व किसान पर मामला दर्ज

Case filed

कानून की मर्यादा में रहकर ड्यूटी करें पुलिस कर्मचारी: डीएसपी

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। गत दिवस गांव काला टिब्बा निवासी एक सीरी को उसकी पत्नी के साथ घरेलू झगडे के चलते जिंमीदार द्वारा पुलिस के हाथों बुरी तरह से पिटवाए जाने का मामला सोशल मीडिया व समाचार पत्रों द्वारा उठाए जाने पर पुलिस उच्चािध्कारियों ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए घायल के बयानों पर थाना बहाववाला के सीनियर सिपाही व उक्त जिंमीदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिंमीदार के कहने पर उससे क्रूरता से मारपीट की

जानकारी के अनुसार गत दिवस उपचाराधीन जगरूप सिंह ने आरोप लगाए थे कि राजांवाली निवासी कपिल डेलू ने पुलिस को शिकायत देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जहां पर सीनियर सिपाही राज कुमार उर्फ फौजी ने उसके साथ जिंमीदार के कहने पर उससे क्रूरता से मारपीट की। जिसके बाद परिजनों ने उसे पुलिस के चंगुल से छुड़वाया। घायल जगरूप के मामले को प्रमुखता से उठाए जाने पर पुलिस उच्चाधिकारियों ने इस मामले की गहनता से जांच करवाई और दोषी पाए जाने पर उन्होनें थाना बहाववाला को इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए जिस पर थाना बहाववाला के परमजीत ने कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले पुलिस कर्मचारी राज कुमार तथा जिंमीदार कपिल डेलू के खिलाफ भांदस की धारा 342, 323, 109, व 34 के तहत मुकदमा नंबर 133 दर्ज कर लिया है।

इधर थाना बहाववाला प्रभारी परमजीत ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में एक बार जांच के हिसाब से मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है उसी के हिसाब से आगे इनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। इधर इस बारे में डीएसपी ग्रामीण अवतार सिंह से बात करने पर उन्होंनें भी इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एसएसपी के आदेशों पर इस मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की गई है और परिवार द्वारा जो इन पर और कड़ी कार्रवाई करने व धाराओं में बढोतरी की मांग की जा रही है उसके लिए जांच जारी है और सबूतों के आधार पर बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

  • पुलिस कर्मचारियों से भी मयार्दा में रहते हुए अपनी डियूटी निभाने के निर्देश दिए।
  • किसी भी व्यक्ति के साथ इस प्रकार की ज्यादती बर्दाशत नहीं की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।