नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज के प्रमुख मौलाना साद के अलावा अन्य के खिलाफ सरकारी आदेशों उल्लंघन करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मौलाना साद तथा मरकज़ के अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269,270, 271 और धारा 120-B के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत निजामुद्दीन के मरकज के प्रबंधन को दिए गए सरकारी निर्देशों के उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं। गौरतलब है कि निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज के 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
- मरकज़ से रहकर जाने वालों में 10 लोगों की कोरोना वायरस के प्रकोप से मौत हो चुकी है।
- यहां से 1100 से ज्यादा लोगों को निकालकर क्वारंटीन किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।