हरियाणा रोडवेज के बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Rohtak News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Roadways Driver: एक दिन पूर्व बुलेट बाइक सवार किशोर समेत तीन युवकों को मौत की नींद सुलाने वाले हरियाणा रोडवेज बस के चालक के विरुद्ध पुलिस ने मृतक युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। विदित रहे कि विगत सोमवार को कस्बे के शामली बाईपास पर स्थित फ्लाईओवर के सामने हरियाणा रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस ने बुलेट बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचल दिया था, जिनमें एक 16 वर्षीय किशोर भी शामिल था। Kairana News

हादसे में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के पश्चात आरोपी चालक बस समेत मौके से फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के पश्चात देर रात्रि घर पहुंचे तीनों मृतकों के शवों को देखकर परिजनों में हाहाकार मच गया। Kairana News

बाद में तीनों मृतकों के शवों को गमगीन माहौल में निकट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। हादसे से मृतकों के घरों एवं मोहल्लों में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के घरों पर ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना का कहना है कि सड़क दुर्घटना के मामले में मृतक युवक आसिफ के पिता सईद की तहरीर पर बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी बस चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– लोगों ने बिजली समस्या को लेकर घेरा विधायक आवास