1 लाख की ठगी मामले में 4 इमीग्रेशन सेंटरों पर केस दर्ज, एक महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

Kairana News
Kairana News: कातिलाना हमले व धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में तीन को कारावास

मोगा (सच कहूँ न्यूज)। Moga News: मोगा पुलिस ने युवक से विदेश भेजने का झांसा देकर करीब 91 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में चार इमीग्रेशन सेंटर संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को काबू किया गया है। आरोपियों को रविवार मेडिकल करवाकर अदालत में पेश किया गया। थाना सिटी वन के सहायक थानेदार जसवंत सिंह ने बताया कि गौरव कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी हरिजन कॉलोनी ने एसएसपी मोगा के पास शिकायत दर्ज करवाई कि वह विदेश जाना चाहता था। Moga News

इसके लिए टाइम टू फ्लाई इमीग्रेशन इंस्टीट्यूट के मानव बंसल, शिफू गोयल, रीना गोयल निवासी गली नंबर 2 अपेक्स कालोनी मोगा तथा निधि सिडाना निवासी धर्मकोट के साथ बात हुई। उक्त लोगों ने उसको विदेश भेजने की बात कहते हुए 91 लाख रुपए एक फाइनेंसर के सहयोग से अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए, लेकिन इसके बाद आरोपियों ने ना तो उसको विदेश भेजा और ना ही उसका पैसा वापस किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा हुई शिकायत के उपरांत उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए मानव बांसल, शिफू गोयल और रीना को काबू कर लिया है। जिनको मेडिकल करवाने के बाद अदालत में पेश किया गया है। Moga News

यह भी पढ़ें:– 1.11 लाख नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद, 8 ड्रग तस्कर काबू