युवक पर हमले के मामले में चार सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा

Jind News
Jind News: पुलिसकर्मी ने पहले मारी गाड़ी से टक्कर, फिर की छात्रों की पिटाई

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव मन्नामाजरा में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती के भाई को हमला करके घायल करने के मामले में पुलिस ने चार सगे भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। Kairana News

क्षेत्र के गांव मन्नामाजरा निवासी महिला ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि विगत गुरुवार को गांव के ही नारुन ने उसकी पुत्री के साथ में छेड़छाड़ की। उसकी पुत्री ने घर आकर घटना के बारे में बताया। इसी दौरान उसका पुत्र सहरून बाहर जाने के लिए घर से निकला। आरोप है कि तभी छेड़छाड़ का आरोपी नारुन अपने सगे भाई साकुल, शाहरुख व सुलेमान के साथ में लाठी डंडों से लैस होकर वहां पहुंचा। उन्होंने आते ही उसके पुत्र के साथ में गाली-गलौच शुरू कर दी। आरोप है कि गाली-गलौच का विरोध करने पर आरोपियों ने एकराय होकर उसके पुत्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों के हमले में उसका पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। Kairana News

मामले की सूचना पर डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिसकर्मियों ने हमले में घायल उसके पुत्र को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। आरोपियों के हमले का वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला! नए साल से नई समय सारणी होगी लागू!