फायरिंग प्रकरण में तीन नामजद समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bareilly News
Mumbai News: 14 वर्षीय लड़की के साथ दुराचार के बाद व्यक्ति की मौत

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: तीन दिन पूर्व मोहल्ला आलखुर्द में घर में घुसकर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद समेत पांच लोगो के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है। कस्बे के मोहल्ला आलखुर्द निवासी मेहरबान ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि विगत सोमवार शाम करीब छह बजे मोहल्ले का ही हुजैपा नामक युवक उसके 21 वर्षीय पुत्र लुकमान को घर से बुलाकर अपने साथ ले गया। उसका पुत्र घर से स्प्लेंडर बाइक लेकर गया था और वह रात्रि में वापिस नही आया। Kairana News

मंगलवार सुबह वह अपने दूसरे पुत्र रिज़वान के साथ में हुजैपा के घर पहुंचा और अपने पुत्र लुकमान के बारे में जानकारी की। आरोप है कि इस पर हुजैपा ने वहां पर पहले से मौजूद आरिफ व हुसैन के साथ मिलकर उनके साथ में गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। जैसे-तैसे वह वहां से अपने घर आ गए। आरोप है कि दोपहर करीब एक बजे हुजैपा, आरिफ व हुसैन तथा दो अज्ञात युवक लाठी-डंडों व तमंचों से लैस होकर उसके घर में घुस आये तथा उसके तथा उसके पुत्र रिजवान के साथ में गाली- गलौज व मारपीट करनी शुरू कर दी। Kairana News

आरोप है कि मारपीट का विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उन पर तमंचे से फायरिंग की। उसने तथा उसके पुत्र ने घर में छिपकर बामुश्किल अपनी जान बचाई। फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिस पर आरोपी कानूनी कार्यवाही करने पर जान से मारने तथा झूठे मुकदमें में जेल भिजवाने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा-191(2),191(3),190,352,351(2), 109 व 333 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– 91 लाख रु की लागत से बिछाई जाएगी नई सीवरेज लाइन