विद्युत टीम के साथ मारपीट के मामले में पिता-पुत्र समेत पांच के खिलाफ मुकदमा

Abohar News
Abohar News: स्कूल प्रिंसीपल से 3 नकाबपोश मोबाईल व बाईक छीनकर फरार

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: मलकपुर में विद्युत टीम के साथ मारपीट व अभद्रता करने तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के प्रकरण में पुलिस ने पिता-पुत्र समेत पांच आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में महिला का नाम भी शामिल है।

यमुना खादर क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर राई में स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता रवि वर्मा ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि विगत 25 जनवरी को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लाइन लॉस कम करने हेतु वह विद्युत टीम के साथ में क्षेत्र के गांव मलकपुर में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सागर, कुशल, अमन, जयकुमार व पुष्पा अपने परिसर पर अवैध तरीके से विद्युत इस्तेमाल करते हुए पाए गए। अवैध केबिल विच्छेदन के लिए जैसे ही लाइनमैन सतेंद्र विद्युत पोल पर चढ़ने लगा, तभी सागर, कुशल, अमन व जयकुमार ने मीटर रीडर सादिक, लाइनमैन दीपक, शुभम व विजयपाल के साथ मारपीट करने लगे। Kairana

आरोप है कि आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए चेकिंग कर रही टीम को मौके से भगा दिया। आरोपियों में शामिल सागर, अमन व जयकुमार पिता-पुत्र है, जबकि पुष्पा जयकुमार की पत्नी बताई गई है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा-121(1), 115(2), 132 व 135 के तहत अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana

यह भी पढ़ें:– कैराना में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस