अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) जिला फाजिल्का के गांव चूहड़ीवाला धन्ना निवासी भाजपा नेत्री पर जानलेवा हमला करने के आरोप में थाना खुईखेड़ा पुलिस (Abohar News) ने उसके माता-पिता व भाई-भाभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि दो दिन पहले घरेलु रंजिश के चलते भाजपा नेत्री के पारिवारिक सदस्यों ने उस पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। जिसे अबोहर के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
यह भी पढ़ें:– Weather: चार दिनों तक बदला-बदला नज़र आएगा मौसम
जहां से डॉक्टरों ने उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया था। पुलिस को दिए बयानों में गांव चूहड़ीवाला धन्ना निवासी सरिता मलेठिया पुत्री प्रकाश चंद ने बताया कि 29 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे वह अपने घर गई तो वहां पहले ही उसके पारिवारिक सदस्य व 4-5 अज्ञात लोग मौजूद थे। जिन्होंने उसके घर के अंदर दाखिल होते ही उसपर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
सरिता मलेठिया ने बताया कि उसके पिता व पारिवारिक सदस्य उसके द्वारा बिजाई की गई गेहूं की फसल को काटने नहीं देना चाहते। (Abohar News) इसी रंजिश के चलते उक्त लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने सरिता मलेठिया के बयानों पर उसके पिता प्रकाश चंद पुत्र सत्यदेव, मां गीता देवी, भाई मनजीत कुमार व भाभी अंजू बाला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।