पुत्रवधू व उसके माता-पिता पर मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

Kurukshetra
Kurukshetra

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एक महिला ने कोर्ट के आदेश पर अपनी पुत्रवधू, उसके पिता व माँ पर गाली-गलौच व मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

आदर्शमण्डी थानाक्षेत्र के कस्बा बनत निवासी कुसुम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना के आदेश पर कैराना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उसकी पुत्रवधू रूबी निवासी ग्राम कसेरवा कलां थाना आदर्शमण्डी ने कैराना स्थित न्यायालय में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का एक वाद दायर करा रखा है। विगत 11 दिसंबर 2024 को वह अपने पति राजेन्द्र व भाई सुरेन्द्र के साथ में कोर्ट में तारीख पर आई हुई थी। Kairana News

इसी दौरान उसकी पुत्रवधू रूबी ने कोर्ट रूम के सामने उसका गला दबाया तथा गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट परिसर में स्थित पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसकी जान बचाई। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति गंभीर