कांग्रेस नेता की फर्मों से 53 लाख की धोखाधड़ी धौलपुर के व्यापारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Congress leader's firms sachkahoon

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता(Congress Leader’s Firms) और नगर विकास न्यास (यूआईटी) के पूर्व अध्यक्ष ज्योति कुमार कांडा की दो फर्मों से 53 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने धौलपुर के एक व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जवाहरनगर के सेक्टर नंबर एक निवासी ज्योति कांडा द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर धौलपुर निवासी व्यापारी मोनू अग्रवाल पर 53 लाख 35 हजार 8070 रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में यह मामला दर्ज किया गया है।

ज्योति कांडा ने बताया है कि नई धान मंडी में उनकी फार्म कांडा संस और रीको उद्योग विहार में कांडा एडिबल ऑयल मिल प्राइवेट लिमिटेड से मोनू अग्रवाल ने धौलपुर में गिरिराज आयल ट्रेडर्स तथा लक्ष्मणदास एंड संस को अपनी फर्में बताते हुए वर्ष 2021 में उनकी फर्मों से कृषि जिंस सरसों की खरीद की थी। मोनू अग्रवाल ने शुरू-शुरू में बड़ी तत्परता से भुगतान कर विश्वास जमा लिया लेकिन बाद में वह टालमटोल करने लगा। ज्योति कांडा के अनुसार उनकी फर्म(Congress Leader’s Firms) कांडा संस से मोनू अग्रवाल ने 36 लाख 61 हजार 736 और कांडा एडिबल ऑयल मिल प्राइवेट लिमिटेड से 16 लाख 740हजार 722 का माल मंगवाया।

वह जब भुगतान से टालमटोल करने लगा तो उन्होंने धौलपुर जाकर बातचीत की। मोनू अग्रवाल ने कहा कि वह जल्दी ही श्रीगंगानगर आकर भुगतान कर देगा, लेकिन उसने भुगतान नहीं किया। बार-बार तकाजा करने पर मोनू अग्रवाल ने स्पष्ट कर दिया कि वह भुगतान नहीं करेगा। बेशक मुकदमा दर्ज करवा दो। भुगतान करने के लिए उसके पास रुपए है ही नहीं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच रीको पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार को सौंपी गई है।

श्रीगंगानगर। चक 16-एमडी निवासी बलविंदरसिंह मजहबी सिख ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह चक 2-एसएम/एसटीआर ग्राम सेवा सहकारी समिति भवन में ई-मित्रा केंद्र चलाता है। 5 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे केंद्र खुला छोड़कर पास में ही किसी काम से मिनी बैंक गया था। कुछ देर बाद वापस आया तो एक ट्यूबलर और इनवर्टर गायब था। अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।