बडागुढ़ा की खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

Sirsa News
Odhan News : बडागुढ़ा की खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

एएसपी दीप्ति गर्ग करेंगी मामले की जांच | Sirsa News

सरसा/ओढां  (सच कहूँ/राजू)। Odhan News बडागुढ़ा की खंड शिक्षा अधिकारी मनीषा नीदिपा के खिलाफ रोड़ी थाना में एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। ये कार्रवाई गांव मलड़ी के सरकारी स्कूल में कार्यरत एक जेबीटी अध्यापक की शिकायत पर हुई है। मामले की जांच एएसपी दिप्ति गर्ग करेंगी। दी शिकायत में गांव मलड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत जेबीटी अध्यापक जयवीर ने बताया कि बीती 1 फरवरी को वह स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहा था। Sirsa News

तभी खंड शिक्षा अधिकारी मनीषा निदिपा ने स्कूल का दौरा किया। इस दौरान बीईओ ने उनसे सवाल किया कि वे 3 कक्षाओं को इकट्ठा क्यों पढ़ा रहे हैं, जिस पर उसने जवाब दिया कि वे स्कूल इंचार्ज के आदेश पर ही ऐसा कर रहे हैं। फिर बीईओ ने उनसे इनवर्टर व बैटरी बारे सवाल किया तो उसने जवाब दिया कि ये काम इंचार्ज के अंतर्गत आता है। आरोप है कि ये सुनकर बीईओ मनीषा निदिपा तैश में आ गईं और उन्होंने उस पर जातिगत टिप्पणी की।

शिकायतकर्ता ने कहा कि फिर बीईओ ने कक्षा में लगे चार्ट के बारे में पूछा कि इतने सुंदर चार्ट किसने बनाए हैं। जिस पर जब उसने स्वयं बनाने का उत्तर दिया तो बीईओ ने फिर से स्टाफ के सामने उसके बारे गलत टिप्पणी की। अध्यापक का आरोप है कि इस दौरान बीईओ ने उसे जाति सूचक गालियां भी दीं। Sirsa News

जिसके बाद उसने इस बारे रोड़ी थाना में शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर उसने अधिवक्ता की मार्फत गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, एडीजीपी हिसार, एसपी सरसा व रोड़ी थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत भेजी। जिसके बाद रोड़ी पुलिस ने हलचल दिखाते हुए मामला दर्ज किया।

थाना प्रभारी रामचंद्र ने बताया कि इस संबंध में बीईओ के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धारा 4 तथा आईपीसी की धारा 217, 219, 166 व 166 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसपी दिप्ति गर्ग करेंगी।

मैं स्कूल का निरीक्षण करने के लिए गई थी। मुझे कुछ कमियां लगीं तो मैंने अध्यापक को निर्देश दिए थे। उक्त अध्यापक ने उल्टा मेरे साथ बदतमीजी की। इस विषय में मैंने उच्चाधिकारियों को शिकायत भी दी। लेकिन मेरी शिकायत पर उच्चाधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। जो आरोप लगाए जा रहे हैं उनमें जरा सी भी सच्चाई नहीं है। उक्त अध्यापक द्वारा किए गए व्यवहार की मेरे पास वीडियो भी है। मैं इस मामले में हर तरह से जांच के लिए तैयार हूं।
                                                                                                        – मनीषा निदिपा (बीईओ)

यह भी पढ़ें:– Lok Sabha Election 2024: गर्मी के तेवर से पंजाब में गिरा वोट प्रतिशत