पलवल (सच कहूँ न्यूज)। पलवल में महिला की हादसे में मौत के बाद को नेशनल हाईवे नंबर-19 पर सोफ्ता चौक पर जाम लगाने के मामले में पुलिस ने 13 नामजद सहित 60 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि गदपुरी थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर उमेद सिंह की शिकायत पर जाम लगा रहे डीग गांव निवासी अमित, आजाद, प्रदीप कुमार, ओमवीर, कृष्ण, दिनेश, कविता, मालती, शीला, जवां गांव निवासी शीला व हेता, रविंद्र, चंद्र का भाई गाड़ी चालक सहित 60 के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर यातायात को बाधित करने व पुलिस पार्टी पर हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये है मामला
शुक्रवार को नेशनल हाईवे नंबर-19 पर सोफ्ता चौक के निकट सड़क दुर्घटना में डीग गांव निवासी रामबती उर्फ रामा नामक महिला की मौत हो गई थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मृतक महिला के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने महिला के शव को हाईवे पर बीचों-बीच रखकर जाम लगा दिया। जाम में एम्बुलेंस और अन्य वाहन फंस गए। यहां तक की एम्बुलेंस को भी रास्ता नहीं दिया। जाम लगा रहे लोगों ने पुलिस के साथ झगड़ा भी किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।