हादसे में घायल युवती की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया था सात घंटे चक्काजाम
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव पक्कासारणा के बस स्टैंड पर रविवार को चक्काजाम करने वाले लोगों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने 22 जनों को नामजद किया है जबकि 50-60 अन्य जनों के खिलाफ आईपीसी व राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पांच दिसम्बर को गांव बनवाला के बस स्टैंड पर लोक परिवहन बस की चपेट में आने से घायल हुई गांव पक्कासारणा निवासी 20 वर्षीय युवती की इलाज के दौरान मौत होने से गुस्साए ग्रामीणों ने आर्थिक मदद देने सहित कई मांगों को लेकर करीब सात घंटे जाम लगाया था।
सदर थाना के हैड कांस्टेबल राजेश कुमार पुत्र बालाराम जाट निवासी बिसनपुरा पीएस सिंघाना जिला झुंझुनू ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वे रविवार को सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक डीओ ड्यूटी थे। ड्यूटी दौरान सुबह सूचना मिली कि हनुमानगढ़ से कैंचियां राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोलूवाला तिराहा पर गांव पक्कासारणा में लोगों ने जाम लगा रखा है। सूचना मिलने पर वे पुलिस जाप्ते के साथ गोलूवाला तिराहा पर पहुंचे तो करीब 80-90 लोग सड़क पर दरी बैछाकर बीच में बैठे थे।
श्रीगंगानगर, गोलूवाला व हनुमानगढ़ आने-जाने वाले तीनों मार्गों पर वाहनों की कतार लगी थी। सड़क पर राजेश नोखवाल निवासी पक्कासारणा, पंकज शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी पक्कासारणा, मनप्रीत निवासी बनवाला, कुलदीप निवासी बनवाला, रविन्द्र तरखान निवासी बींझबायला, सोनू कटारिया निवासी पक्कासारणा, पवन कुमार बीआर कॉलेज, यादविन्द्र सिंह निवासी बनवाला, विनोद महला बीआर कॉलेज, श्रवण बालदिया निवासी 3 यूटीएस, जेठाराम बालदिया निवासी 3 यूटीएस, विनोद वर्मा निवासी पक्कासारणा, चरणजीत सिंह निवासी 33 एमएमके, धोलू उर्फ आदराम तरड़ निवासी पक्कासारणा, भालाराम पुत्र ओमप्रकाश सोनी निवासी पक्कासारणा, कुलवंत सिंह बाजीगर निवासी पक्कासारणा, चरणसिंह चायवाला निवासी पक्कासारणा, मनकरण सिंह पुत्र चमकोर सिंह निवासी बनवाला, राजेश पुत्र रामकुमार, धर्मवीर सोनी निवासी पक्कासारणा, मनोज सोनी निवासी पक्कासारणा के अलावा करीब 50-60 अन्य महिला-पुरुष जाम लगाकर बैठे थे।
इनसे जाम लगाने के कारण बारे में पूछा तो बताया कि 5 दिसम्बर को लोक परिवहन बस नम्बर आरजे 13 पीए 6197 के चालक ने बनवाला बस अड्डा पर गांव पक्कासारणा की अलका व एक टैम्पो में टक्कर मारी थी। हादसे में गम्भीर घायल अलका की शनिवार को श्रीगंगानगर के जनसेवा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका अलका के परिवार को सरकार से 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता, मृतका के भाई को संविदा पर नौकरी तथा लोक परिवहन बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर उन्होंने जाम लगाया है। इसकी सूचना उन्होंने पीसीआर व थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लखवीर सिंह गिल, एएसआई लालचंद जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीएम डॉ. अवि गर्ग, सीओ रमेशचन्द्र माचरा, नायब तहसीलदार भावना शर्मा, बीसीएमओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, परिवहन विभाग के निरीक्षक रामचन्द्र भी मौके पर पहुंचे तथा जाम लगाने वाले लोगों से वार्ता की।
अधिकारियों ने लोगों को अवगत करवाया कि इस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज है जिसमें अनुसंधान जारी है। चिरंजीवी योजना के तहत नियमानुसार सहायता राशि दिलवा दी जाएगी। मगर यह लोग नहीं माने। इसी दौरान अपराह्न करीब 3 बजे रघुवीर वर्मा व जगदीश सारस्वत भी मौके पर पहुंचे व धरने में शामिल हो गए। सुबह करीब 9.15 बजे से लेकर शाम 4.15 बजे तक हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, गोलूवाला तिराहा पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, गोलूवाला जाने व आने वाले आम लोगों के आवागमन को बाधित किया। इससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने आईपीसी की धारा 283, 143 व धारा 8 (बी) राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच एएसआई प्रकाश चन्द स्वामी कर रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।