असंध में पत्रकारों के साथ मारपीट का मामला
करनाल/असंध (रोहित लामसर/राहूल इंन्सा)। असंध में पत्रकारों पर हुए हमले के मामले में असंध पुलिस ने विधायक बख्शीश सिंह समेत लगभग 200 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। काबिलेगौर है कि सैंकड़ों लोगों ने दो पक्षों के बीच समझौता होने के बाद शहर के बाजारों में नगर के कई दुकानदारों को दुकानों से बाहर निकाल कर मारपट की थी जिसमें कई दुकानदार घायल हुए थे। इसी मामले में पत्रकार रजत राणा समेत दो अन्य पत्रकारों जसबीर राणा, गुलशन मोंगिया व मनोज पर जानलेवा हमला किया गया था।
इसके बाद एक समाचार पत्र के कार्यालय में घुस कर हमला करते हुए काफी तोड़ फोड़ करते हुए एलइडी,दो मोबाइल फोन ,हजारों रूपये नगदी समेत भारी नुकसान किया था। इसके बाद पत्रकारों व दुकानदारों ने असंध करनाल मार्ग रात आठ बजे तक जाम रखा था। इसके बाद पत्रकारों की शिकायत पर असंध पुलिस ने पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने व कार्यालय में लूटपाट करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने लगभग दस लोगों को हिरासत में लिया है।
पत्रकारों ने पुलिस पर लगाया विधायक को बचाने का आरोप
वहीं पत्रकारों का आरोप है कि असंध पुलिस विधायक बख्शीश को बचाने का प्रयास कर रही है। पत्रकारों का कहना है कि पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा था कि पत्रकारों पर हमला विधायक बख्शीश सिंह के षडयंत्र के तहत हुआ है। डीएसपी ने विधायक का बचाव करते हुए विधायक के खिलाफ षडयंत्र रचने संबंधित धारा न लगाकर नियमों का उललंघन किया है। पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है उसमें उन्होंने यह दर्शाया है कि विधायक और दो सौ लोगों ने समाचार पत्र के कार्यालय पर हमला किया। जबकि शिकायत में यह बातें अंकित नहीं हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।