कारोना वायरस: भारतीय दूतावास ने चीन में शुरू की तीसरी हॉटलाइन सेवा

Carona virus: Indian embassy launches third hotline service in China

चीनी अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है |Carona virus

नई दिल्ली (एजेंसी)। कारोना वायरस के मद्देनजर चीन में भारतीय  (Carona virus: Indian embassy launches third hotline service in China) दूतावास ने देश के नागरिक की मदद के लिए तीसरी हॉट लाइन सेवा शुरू की है। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए तीसरी हॉट लाइन सेवा शुरू कर दी गयी है। पहले से चल रही दो हॉट लाइन सेवाओं पर पिछले दो दिनों में छह सौ से ज्यादा कॉल दर्ज हो चुकी हैं। दूतावास ने बताया कि तीसरी हॉट लाइन सेवा का नम्बर +8618610952903 है। पहले से काम कर रही दो हॉटलाइन सेवाएं +8618612083629 तथा +8618612083617 है।

  • तीनों हॉट लाइन सेवाएं दिन रात और सातों दिन काम करती रहेंगी।
  • भारतीय दूतावास ने बताया कि वीषाणु संक्रमण के मद्देनजर भारतीयों खासकर भारतीय छात्रों के साथ लगातार संपर्क में है।
  • इसके साथ ही प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए चीनी अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है।

चीन में कोरोना वायरस का कहर, अब तक 41 की मौत |Carona virus

चीन में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। चीन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस के कारण 41 लोगों की मौत हो चुकी है। 237 लोगों की हालत गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1287 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने की पुष्टि की है। बताया जाता है कि कुल 41 में से सर्वाधिक 39 मौत मध्य चीन के हुबेई प्रांत में हुई हैं ।  हेइलोंगजियांग प्रांत में एक की मौत हुई है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।