सेहत से खिलवाड़। रिफाइंड आयल व वनस्पति घी मिलाकर बनाया जा रहा था देसी घी

Ghee

सावधान! बाजार में बिक रहा नकली घी (Fake Ghee)

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने बल्लबगढ़ व फरीदाबाद में की छापेमारी

प्रदेश में में नकली घी और तेल बनाकर बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने बल्लबगढ़ व फरीदाबाद में दुकानों पर छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार सुबह मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, फरीदाबाद ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनडी शर्मा, डॉ. जसवीर अहलावत जिला आयुष अधिकारी एवं ड्रग इंस्पैक्टर व डॉ. मोहित एचएमओ और दिनेश गौतम निरीक्षक थाना प्रबन्धक सेक्टर-7 के साथ मिलकर रवि अग्रवाल के मकान-5152, व दुकान-5102 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व सेक्टर-3 बल्लबगढ़ पर रेड की। रेड के दौरान प्रथम तल पर बनी हुई टीन शैड के कमरे में पाया गया कि नेचर फ्रेश रिफाइंड आयल, नेचर फ्रेश वनस्पति घी तथा उसमें एक आर्टीफिशियल फ्लेवर डीएसजी, केसी नामक पदार्थ मिलाकर देशी घी बनाकर उन्हें विभिन्न कम्पनियों के प्लास्टिक रैपर में पैक किया गया था।

इस रेड के दौरान यहां से फलेवर डीएसजी और केसी के 3 डिब्बे, 700 खाली रेपर अमूल घी, एक किलोग्राम के 800 खाली डिब्बे, अमूल घी के 500 ग्राम के 100 खाली डिब्बे, मदर डेयरी घी के 200 खाली रेपर, मिल्क फूड के 600 रेपर, मिल्क फूड घी के 40 खाली डिब्बे प्रत्येक 1 केजी, मिल्क फूड के 200 खाली डिब्बे प्रत्येक 500 ग्राम, 52 पाउच नकली मिल्क फू ड, एक टीन वनस्पति 15 किलो, एक पैकिंग मशीन, 26 खाली टिन, तीन मोहरें बरामद की हैं।

राजेश अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार

दूसरी टीम द्वारा जब राजेश अग्रवाल निवासी मकान-5189, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-3 फरीदाबाद में बनी तालाबंद दुकान को खुलवाकर चेक किया गया तो दुकान के गोदाम से 6 प्लास्टिक के कट्टे बरामद हुए, जिनमें करीब 117.5 किलोग्राम पावर मुनक्का आर्युवेदिक औषधि जिस पर भांग की मात्रा भी लिखी मिली। डॉ. जसवीर अहलावत, जिला आयुष अधिकारी एवं ड्रग इंस्पेक्टर व डॉ. मोहित एचएमओ द्वारा चैक करने के उपरांत बताया गया कि पावर मुनक्का वटी, जिनमें भांग का भी मिश्रण है, हरियाणा प्रदेश में प्रतिबन्धित है। उन्होंने बताया कि बहराल पुलिस ने राजेश अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।