जयपुर (सच कहूं न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साँईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार दिवस पर जयपुर शहर की मुहाना मंडी रोड, विजयपथ, मानसरोवर के विनायक गार्डन में नामचर्चा सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पावन अवतार दिवस की खुशी में साध-संगत ने नेक कार्य करते रहने का प्रण भी लिया। जयपुर, फुलेरा, जमवारामगढ़, टोंक ब्लॉक की सांझी नामचर्चा का आगाज सर्वप्रथम ह्यधन-धन सतगुरु तेरा ही आसराह्ण का इलाही व पवित्र नारा बोलकर उपस्थित साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पावन अवतार दिवस की बधाई देकर किया गया। Jaipur Naamcharcha
इसके पश्चात भजनवाणी के माध्यम से कविराजों ने सतगुरु जी की महिमा का गुणगान किया। तदोपरांत बड़ी स्क्रीनों पर पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को चलाया गया, जिन्हें साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। प्रेमी सेवक जगदीश इन्सां ने बताया कि नामचर्चा में सैकड़ों की संख्या में साध-संगत पहुंची। नामचर्चा के पश्चात 85 मैंबर रणजीत इन्सां, रामप्रताप इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्य व डेरे की हिदायतों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर 85 मैंबर राजेंद्र इन्सां, बहन तारा इन्सां व बहन आशा इन्सां भी मौजूद थी। Jaipur Naamcharcha
Rajasthan NMMS Scholarship: प्रदेशभर की इतनी प्रतिभाओं को मिलेगी 48 हजार की छात्रवृत्ति!